508वर्षों बाद श्री सुसवाणी माताजी धाम, मोरखाणा में ऐतिहासिक ध्वजारोहण सम्पन्न
Jun 13, 2025, 15:41 IST
- ध्वजा लाभार्थी: सुमेरराज जी एवं सुरेशराज जी सुराणा परिवार


- रथ यात्रा एवं शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों, भजनों और जयकारों के साथ निकाली गई, जिसने समूचे मोरखाणा को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
- पूजन कार्य पूजनीय बाबूलाल जी, माला राम जी, हनुमान जी एवं अन्य वरिष्ठ पुजारीगण द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
