Movie prime

Bikaner : कलेक्टर की गाड़ी पिकअप से टकराई, शुक्र है कलेक्टर नम्रता को चोट नहीं आई

 
RNE Bikaner. बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि एक हादसे में बाल-बाल बच गई। पिकअप से टकराकर कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त लेकिन शुक्र है कि उन्हें चोट नहीं आई। Bikaner : कलेक्टर की गाड़ी पिकअप से टकराई, शुक्र है कलेक्टर नम्रता को चोट नहीं आई दरअसल कलेक्टर, एसपी सहित बीकानेर जिले का प्रशासनिक दस्ता सीमावर्ती गांव भूरासर के दौरे पर गया था। लौटते वक्त बज्जू के पास कलेक्टर की गाड़ी चारे से भरी एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। Bikaner : कलेक्टर की गाड़ी पिकअप से टकराई, शुक्र है कलेक्टर नम्रता को चोट नहीं आई बताया जाता है कि गाड़ी को कुछ नुकसान हुआ है लेकिन कलेक्टर को कोई चोट नहीं आई। बाद में वे दूसरी गाड़ी में बीकानेर आई। Bikaner : कलेक्टर की गाड़ी पिकअप से टकराई, शुक्र है कलेक्टर नम्रता को चोट नहीं आई

FROM AROUND THE WEB