Sumit Godara का दावा : 10 महीनों में 80 हजार बेरोजगारों को रोजगार का कैलेंडर जारी
- भाजपा के संकल्प पत्र पर हो रहा कार्य
RNE NETWORK
राजस्थान में भजन लाल सरकार के 10 महीने के कार्यकाल को केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने वादे निभाने वाली सरकार बताया है। गोदारा का दावा है कि डबल इंजन सरकार ने 10 माह में सबसे बड़ा काम युवाओं को रोजगार देने पर किया है।
ये बात मंत्री गोदारा ने भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि भजन लाल सरकार निरंतर अपने संकल्प पत्र पर काम कर रही है और युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए 80 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी किया गया है।
जिसमे 8 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, 26 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी। इसके अलावा 29 हजार पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है, जिनके विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाएंगे। 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्तियां भी की जाएँगी।
मंत्री गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव सड़के दुरस्त करने पर कार्य किया है और इसे निरंतरता देने के राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रो के लिए 5 करोड़ की राशि आवंटित की गई है जहाँ 10 हजार से ज्यादा वाले आबादी क्षेत्र है वहां अटल पथ का कार्य किया जा रहा है। गोदारा ने कानून व्यवस्था पर कहा कि पेपर लीक में एस.आई.टी. द्वारा 52 एफआईआर दर्ज की गई और 173 दोषियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं संगठित अपराधों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। 1131 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
जब बात बीकानेर में बढ़ रहे अपराध पर चली तो मंत्री गोदारा ने कहा कि बीकानेर शहर में राजधानी जयपुर की तर्ज पर 11 बजे बाद दुकानें, ढाबे बंद करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से अपराधो में कमी आएगी और आगे भी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा ने जो भी वादे किए है उन्हे तय समय में पूरा करेगी।
मंहगाई पर बात करते गोदारा ने कहा कि रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों के 73 लाख परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर दिए गए है, प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को भी 01 सितम्बर, 2024 से 450 रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जायेगा। प्रेस वार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक जिला मंत्री मनीष सोनी उपस्थित रहे।