पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा, अजीत पंवार कैबिनेट छोड़कर निकले
RNE NETWORK
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों की तारीखों का एलान शीघ्र होने वाला है। इस बीच वहां सरकार चला रहे महायुति गठबन्धन में दरार की खबरें सामने आ रही है। महायुति में भाजपा, शिव सेना शिंदे व एनसीपी अजीत पंवार शामिल है।
गठबन्धन में आपसी टकराहट खुलकर सामने आ गई।
ये तब हुआ जब डिप्टी सीएम अजीत पंवार कैबिनेट की बैठक बीच में छोड़कर चले गए। डिप्टी सीएम अजीत दादा मात्र 10 मिनट में ही कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए। ये घटना 10 अक्टूबर की है। पंवार के बैठक से चले जाने के बाद 38 फैसले लिए गए।
बताया तो ये भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ सुझाव रखे, जिनसे अजीत पंवार असहमत थे।
इसे लेकर दोनों में नोंकझोंक हुई और फिर अजीत दादा मीटिंग छोड़कर चले गए। सूत्रों के अनुसार शरद पंवार ने बारामती से जुड़े कुछ प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिंदे को भेजे थे, उन्होंने इसे मीटिंग में रखा। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है।