Movie prime

मौसम : कोहरे में लिपटा शुरू हुआ मंगलवार, कड़ाके की ठंड, गलन भी

 
  • कल से एक बार फिर राज्य में बदलेगा
  • मौसम राज्य में अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान गिरा
मौसम : कोहरे में लिपटा शुरू हुआ मंगलवार, कड़ाके की ठंड, गलन भी RNE, BIKANER. घने कोहरे में लिपटा शुरू हुआ बीकानेर में मंगलवार। अल सुबह से ही घना कोहरा छाया था जिसके कारण दृष्टि सीमा बहुत ही कम थी। रात की सर्द हवाओं से ओस की बूंदे सुबह तक गहराई हुई थी जिसके कारण गलन वाली कंपकंपा देने वाली सर्दी सुबह से थी। कड़ाके की ठंड सुबह थी। लोग घरों से निकलने का साहस ही नहीं जुटा पाये।

मौसम : कोहरे में लिपटा शुरू हुआ मंगलवार, कड़ाके की ठंड, गलन भी

कल फिर बदलेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मंगलवार रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा, जिससे सर्दी जोर पकड़ेगी। केंद्र के अनुसार इस विक्षोभ के असर के कारण आज और कल, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित अनेक जिलों में आज ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम : कोहरे में लिपटा शुरू हुआ मंगलवार, कड़ाके की ठंड, गलन भी अधिकतर जिलों में तापमान गिरा राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। सर्द हवाओं के कारण तापमान में ये अंतर आया है। हवा में नमी बढ़ने के कारण गलन की सर्दी से हाल बेहाल है। दो दिन से शीत लहर ठिठुरा रही है और तकड़ी ठंड है। आज भी हवा में नमी से ठंड रहेगी मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर में हवा की नमी के कारण ठंड रहेगी। सूरज यदि मेहरबान हुआ तो भी राहत नहीं देगा। गलन से लोग परेशान रहेंगे। शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड में तेजी से वृद्धि होगी। मौसम : कोहरे में लिपटा शुरू हुआ मंगलवार, कड़ाके की ठंड, गलन भी

FROM AROUND THE WEB