Movie prime

महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां

 
RNE, NETWORK. कल से आरम्भ हुए महाकुंभ 2025 में आज मकर सक्रांति पर पहला अमृत स्नान होगा। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने स्नान किया। कल से ही प्रयागराज में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज मकर सक्रांति पर विधि विधान से हुआ। इसके लिए अखाड़ों ने विशेष तैयारियां की हुई है। महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां अखाड़ों के अध्यक्ष, महामण्डलेश्वरों, महंत और अन्य पदाधिकारियों के रथ, हाथी, घोड़ों की साज सज्जा की गई है। नागा साधु सन्यासी धूनी रमाकर, अपने अस्त्र शस्त्र, ध्वजा, ढोल नगाड़े, डमरू लेकर अमृत स्नान की शोभायात्रा निकालेंगे। महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां 16 से प्रयागराज में कई सितारे महाकुंभ में 16 जनवरी से सेलिब्रिटी की प्रस्तुतियां शुरू हो जायेगी। इस दिन गंगा पंडाल में शंकर महादेवन प्रस्तुति देंगे। इनकी दूसरी प्रस्तुति 28 जनवरी को होगी। मोहित चौहान कार्यक्रम का समापन करेंगे। कैलाश खेर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति से लेकर मालिनी अवस्थी सहित 30 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां क्रिस्टीना बोली, मेरा भारत महान महाकुंभ में आई रूस की क्रिस्टीना ने कहा कि ' आई लव माई इंडिया, मेरा भारत महान '। उसने कहा कि महाकुंभ की अनुपम छटा और भारत का आध्यात्म बहुत उच्चकोटि का है। यह अनोखा स्नान केवल भारत मे देखने को मिला जिसने मेरे मन के अंदर भारत को छवि को निखार दिया। क्रिस्टीना ने पूर्णिमा का स्नान संगम तट पर किया। उसने कहा कि पानी बिजली करंट जैसा था लेकिन स्नान करके बहुत मजा आया। महाकुंभ 2025 की झलकियां :  महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां   महाकुंभ 2025 : सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया स्नान, देखे महाकुंभ की कुछ खास झलकियां

FROM AROUND THE WEB