Skip to main content

पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन अब 25 तक होंगे, शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि को बढ़ाया, पहले अंतिम तिथि 15 फरवरी थी

RNE Bikaner.

पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन जमा कराने का एक और अवसर दिया गया है। अब आवेदन से वंचित विद्यार्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक थी।इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन जमा नहीं करा सके। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों व डाइट प्राचार्यों को वंचित विद्यार्थियों से आवेदन जमा कराने को कहा है। साथ ही कक्षा 5 के लिए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं। एकल परीक्षा केंद्र एवं 30 से कम परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा।