आंतरिक कलह को थामने के लिए कांग्रेस ने सांसदों को चुनाव नहीं लड़ाने का लिया फैसला
** सुरजेवाला, शैलजा पर लगा विराम
** विधायकों की इनकंबेंसी पर नजर
RNE, Network
हरियाणा में अपने लिए अच्छी संभावनाएं देख रही कांग्रेस ने गुटबाजी को थामने के लिए निर्णय लिया है कि किसी भी सांसद को विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ाया जायेगा। वर्तमान में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा को लेकर इस विषय में चर्चा चल रही थी। ये सीएम के दावेदार भी बताए जा रहे थे। पार्टी के इस निर्णय के बाद इस चर्चा पर विराम लग गया है।
हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने साफ कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी भी सांसद को नहीं लड़ाया जायेगा। विशेष परिस्थिति में सांसद को चुनाव लड़ाना होगा तो उसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
विधायकों को टिकट की बात
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के टिकट को लेकर भी हरियाणा में खासी चर्चा है। कईयों के टिकट कटने की संभावना देखते हुए अफरातफरी मची हुई है। इस स्थिति को स्पष्ट करते हुए प्रभारी बाबरिया ने कहा है कि उसी सीटिंग विधायक का टिकट कटेगा, जिसके खिलाफ एन्टीनकम्बेंसी होगी।