Movie prime

खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया

 
  • खींवसर, नागौर से आए ये वीडियो कह रहे जीत-हार की कहानी
  • Nagaur : बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत तय,हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल से निर्णायक लीड ले चुके
  • Kheemvsar : डांगा समर्थक मना रहे खुशियां, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत बचना मुश्किल
RNE Network राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाले खींवसर में गिनती लगभग पूरी हो चुकी है। नतीजे की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल BJP के रेवंतराम डांगा से 11193 वोट से पिछड़ चुकी है। जीत-हार की निर्णायक घोषणा बाकी है। कांग्रेस की हालात यहां सबसे खस्ता हुई है। कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी की जमानत जब्त होना भी लगभग तय माना जा रहा है। https://youtube.com/shorts/5EyPRhZ553I?si=fv6NsuAF8luMNkuO खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया चुनाव के लगभग पुख्ता हो चुके रुझान के बाद नागौर में माहौल बदल गया है। BJP प्रत्याशी रेवंतराम डांगा समर्थकों से घिरे है। जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। वायरल वीडियो में वे समर्थकों को जीत के बाद संयम में रहने की नसीहतें देते दिख रहे हैं। खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया दूसरी ओर RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके घर के सामने सैकड़ों लोग खड़े दिख रहे हैं और वे घर का दरवाजा बंद करते दिख रहे है। इसमें एक आवाज भी सुनाई दे रहे है जिसमें सभी से अपने घर जाने को कहा जा रहा है। खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात कियादरअसल नागौर की खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने पर खाली हुई थी। इस सीट पर उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया। बीजेपी ने यहां से रेवंतराम डांगा को दोहराया जो 2023 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल के सामने भाजपा प्रत्याशी थे। उस चुनाव में मामूली अंतर से हारे थे। कांग्रेस ने यहां डॉक्टर रतन चौधरी को मैदान में उतरा। रतन चौधरी सवाईसिंह गोदारा की पत्नी जिन्होंने टिकट घोषित होने के बाद बीजेपी छोड़ दी। खुद गोदारा भी एक बार यहां से चुनाव लड़कर हार चुके हैं। खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया नागौर में इन नतीजों के बाद एक चर्चा यह भी है कि मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर का मुंडन होने से बच गया। दरअसल चुनाव के दौरान मंत्री गजेन्द्रसिंह बोल गए थे कि खींवसर सीट पर बीजेपी चुनाव हारी तो बीच बाजार मुंडन करा लूँगा। खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया खींवसर में मतगणना स्थल के बाहर से हटा रहे भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया

FROM AROUND THE WEB