Movie prime

एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई

 
  • महिला रेजीडेंट ने अभी पुलिस को बयान नहीं दिये
RNE Network. कोलकाता में महिला रेजीडेंट के साथ दरिंदगी और नृशंस हत्या के खिलाफ जिस वक्त रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर थे उसी दौरान राजस्थान में भी एक महिला रेजीडेंट ने खुद के साथ रेप-हत्या होने तक की आशंका जताई। ग्रुप में यह मैसेज डालने के बाद प्रदेशभर के चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले में एक सीनियर रेजीडेंट को सस्पेंड करने की जानकारी सामने आई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई मामला राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस मेडिकल कॉलेज का है। यहां डॉक्टर्स के ग्रुप में एक महिला रेजीडेंट अपना दर्द शेयर किया। इसके साथ ही आशंका जताई कि उसके साथ रेप और हत्या जैसी घटना हो सकती है। महिला डॉक्टर को लग रहा था कि अगली "निर्भया" मैं हो सकती हूँ। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई ग्रुप में यह मैसेज वायरल होने और अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर को सस्पेंड किया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एक जांच कमेटी बनाई है। इस बीच महिला डॉक्टर अपने घर चली गई है। उसने पुलिस और कॉलेज के कमेटी दोनों को अभी कोई बयान नहीं दिये हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट का मामला, जांच कमेटी बनाई  

FROM AROUND THE WEB