Nagaur : अनूठी कावड़ यात्रा में उमड़ा शहर
Aug 18, 2024, 15:35 IST
एन.एल.कड़ेल
RNE Nagaur बीच सड़क पर आग के घेरे में भूत नाच रहे हैं।
भगवान भोलेनाथ के भजन स्तुतियां चल रहे हैं और इन सबके बीच सैकड़ों लोग हैरानी से ये नजारे देखते हुए कभी तालियाँ बजते हैं तो कभी देवधिदेव महादेव के जैकारे लगते हैं।
यह नजारा है उस कावड़ यात्रा को जो रविवार को राजस्थान के नागौर में निकली। शक्कर तालाब से शानेश्वर महादेव शिवबाड़ी तक की इस यात्रा में कहीं अग्नि के घेरे में शिवगण नृत्य करते दिखे तो कहीं सांपों को धारण किए भगवान शिव का स्वांग नजर आया। हनुमानजी गदा के साथ घूमते दिखे तो वानर सेना के कई वानर पंडाल के पाइप पर चढ़कर लटक गए।
शक्कर तलब पर मंत्रोच्चार के साथ गंगाजली लोटे लिए रवाना हुए कावड़ियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी जो भजन-कीर्तन करते चल रही थी। लगभग तीन किमी लंबे रास्ते में जगह-जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। कहीं जेसीबी मशीनों से पुष्प बरसाये गए तो कहीं कावड़ियों की मनुहार होती दिखी। कुल मिलाकर पूरा शहर शिवमय हो गया।


कई राक्षस थिरकते हुए अट्टहास कर रहे है और अट्टहास के बीच ही उनके मुंह से आग की लपटें निकल रही है।






