Movie prime

Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे

 
RNE Shri Dungargarh-Bikaner. पदयात्री महिला और युवती की दर्दभरी मौत के बाद बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में लोगों की नाराजगी आक्रोश में बदल गई। सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। थाने के सामने एकत्रित होने के साथ ही हाईवे जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे में हाईवे पर कई किमी लंबी कतार लग गई। आक्रोशित लोग उस कार चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं जिसने दो जानें ले ली।

https://youtu.be/zqnPGkbakOQ?si=zPE6QJoyE-F0e03i

Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। आखिरकार श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश पर लोग सड़क से तो हट गए लेकिन शव उठाने को अब भी तैयार नहीं हुए हैं। एमएलए ताराचंद की मौजूदगी में बातचीत चल रही है। Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे दरअसल मंगलवार सुबह हुए हादसे में दुर्घटना करने वाली कार में सवार लोगों को भी चोटें आई थी। पुलिस ने ही उन्हें चिकित्सालय में लाकर उपचार करवाया था। शाम तक भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष फैल गया। उन्होनें थाने पहुंच कर हाईवे जाम कर दिया है। Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे इस दौरान थानाधिकारी इंद्रकुमार समझाईश करते रहे। देखते ही देखते हाई वे पर लंबा जाम लग गया। आखिर लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत पहुंचे एवं जाम के कारण आमजन व सैकड़ो यात्रियों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए जाम खुलवाने का आग्रह किया। Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता के लिए थाने के अंदर चलने को कहा। इस पर मृतकाओं के परिजनों ने जाम खोलने पर सहमति दी एवं अब थाने में विधायक की मध्यस्थता में वार्ता चल रही है। वार्ता के बाद ही आंदोलन एवं शव लेने के बारे में अगला निर्णय होगा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है। Shri Dungargarh : महिला-युवती की मौत से आक्रोशित सैकड़ों सड़क पर उतरे

FROM AROUND THE WEB