Skip to main content

Delhi Elections: भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आप में दो बदलाव, अब केवल 2 सीटों पर भाजपा का उम्मीदवार तय करने बाकी

RNE Network

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज दिन में 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। इस तरह भाजपा अब दिल्ली की 70 सीटों में से 68 पर अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है। दो सीटों पर उम्मीदवार तय करने बाकी है। वहीं आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पहले घोषित उम्मीदवारों की एन्टीनकम्बेंसी को देखते हुए उम्मीदवार बदले गये हैं।

आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट पर पहले राजकुमारी ढिल्लो को उम्मीदवार बनाया था, अब उनकी जगह सुरेंद्र सेतिया को मैदान में उतारा गया है। ठीक इसी तरह नरेला सीट से पहले घोषित दिनेश भारद्वाज की जगह अब शरद चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की 9 उम्मीदवारों की सूची ये है :::