180 करोड़ का लोन न चुकाने के मामले में सीबीआई कोर्ट ने की बड़ी कार्यवाई
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागे बड़े कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ी है। सरकार उनको पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है और उनको विदेश से भारत लाने के प्रयास भी कर रही है। हालांकि अभी तक उनको भारत नहीं लाया जा सका है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने 180 करोड़ का लोन नहीं चुकाने के मामले में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। विशेष न्यायाधीश एस पी नाइक निम्बालकर ने कहा कि माल्या को कोर्ट में पेश करने के लिए ये कदम जरुरी है।