Movie prime

बीकानेर से चलने वाली कई गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाये, यात्री भार बढ़ने के कारण लोगों को सुविधा मिलेगी

 

RNE Bikaner.

गर्मियों की छुट्टियों के कारण इन दिनों बीकानेर से चलने वाली अधिकतर रेल गाड़ियों में भीड़ है। लोगों को रिजर्वेशन व बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है। बढ़े हुए यात्री भार को देखकर उन्हें राहत देने के लिए रेलवे ने अनेक गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय किया है ताकि लोगों को यात्रा से महरूम न रहना पड़े।

रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी रेल सेवाओ में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इनमें बीकानेर - साईं नगर शिरडी, बीकानेर  साप्ताहिक स्पेशल तथा बीकानेर - बांद्रा टर्मिनस बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में 1-1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

a

b

 

c

 

FROM AROUND THE WEB

News Hub