Movie prime

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार

 
RNE, Bikaner हाईकोर्ट एल.डी. सी भर्ती परीक्षा 2023 के मामले में एस. पी.जी ने नकल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एस. पी.जी ने बीकानेर के दो युवकों और 1 युवती को नकल के मामले में दबोचा है। नकल मास्टरमाइंड पोरव कालेर के बयान के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों को पकड़ा और पाया कि इन्होंने ब्लूटूथ के माध्यम से नकल को अंजाम दिया है। वर्तमान में ये तीनों राजस्थान की अलग-अलग कोर्ट में कार्यरत है। राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार इन नकलचियों को पुलिस ने दबोचा : राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तारनकल प्रकरण में एस.ओ.जी ने बीकानेर के भीनासर निवासी और पाली मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत द्रौपदी सिहाग को, नत्थूसर बास निवासी और सुजानगढ़ जे.एम कोर्ट में कार्यरत उमेश तंवर, केसरदेसर जाटान निवासी और उदयपुर के सीजेएम में कार्यरत राकेश कस्वां को उसी के साथ ही श्रीगंगानगर निवासी सुनीता, हनुमानगढ़ निवासी सुमन , नागौर निवासी बीरबल, सुरेश, विभीषण, और रामलाल को भी गिरफ्त में लिया है। गौरतलब है कि द्रौपदी और उमेश ने बीकानेर की मुरली सिंह यादव स्कूल में और राकेश ने दयानंद पब्लिक स्कूल में परीक्षा दी थी। राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार मास्टर माइंड पोरव ने किया भंडाफोड़ एस.ओ.जी द्वारा पोरव से सख्त पूछताछ करने पर उसने बताया कि हाईकोर्ट एलडीसी उसने कुछ व्यक्तियों को ब्लूटूथ से नकल करवाई जिंसमें बीकानेर से तीन लोगों का नाम था उसी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की । राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार मार्च 2023 में 2800 पदों पर हुई थी भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट एल.डी. सी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 और 19 मार्च 2023 को करवाई गई थी और इसका रिजल्ट 11 जून 2023 को जारी किया गया था। राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक का मामला, बीकानेर से 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार

FROM AROUND THE WEB