
शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती में सामान्य ज्ञान परीक्षा 3 मई को, आरपीएससी ने परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया है
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की प्रतियोगी परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है।लोक सेवा आयोग ने कल इस तिथि के बदलाव की घोषणा भी कर दी है। परीक्षा की तिथि में बदलाव नीट यूजी परीक्षा के चलते किया गया है। आरपीएससी के अनुसार शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा – 2024 सामान्य ज्ञान ( तृतीय पेपर ) की परीक्षा अब 3 मई को होगी।