परीक्षा 25 को : 80 हजार से अधिक शिक्षक-कर्मचारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चयन की परीक्षा देंगे
Aug 13, 2024, 17:47 IST
- गुरूजी की परीक्षा 25 को: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल स्टाफ चयन परीक्षा 25 अगस्त
- 338 सेंटर पर होगी परीक्षा, निर्देश-इस दिन इन सेंटर पर और किसी परीक्षा का केन्द्र न रखें

338 सेंटरए 80 हजार से ज्यादा देंगे परीक्षा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर मंे इंग्लिश मीडियम स्कूलों मंे नियुक्ति पाने के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षक, प्रिंसिपल एवं अन्य कर्मचारी परीक्षा मंे शामिल होंगे। हालांकि पहले यह परीक्षा चार अगस्त को प्रस्तावित थी लेकिन बाद मंे आवेदन की तिथि बढ़ा देने से परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया।



