सपा को कांग्रेस ने दिया झटका, मसूद ने कहा बैसाखी की जरूरत नहीं, 2024 में यूपी में वोट राहुल के नाम पर ही मिला था
Updated: Jul 23, 2025, 13:03 IST
May 24, 2025, 03:57 PM |
धीरेंद्र आचार्य
RNE Network. कांग्रेस के लोकसभा सदस्य इमरान मसूद ने सपा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अब 80/ 17 का फार्मूला नहीं चलेगा। हमें यूपी में बैसाखी की जरूरत नहीं है। इमरान मसूद ने आक्रामक अंदाज में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट राहुल गांधी के नाम पर मिला है, यह भूलना नहीं चाहिए। मैं सपा के कारण नहीं , राहुल गांधी के कारण चुनाव जीता हूं। मसूद ने तल्ख लहजे में कहा कि आजम खान के साथ भी सपा ने अच्छा व्यवहार नहीं किया।