विधानसभा में गतिरोध दूर करने की कोशिश, बजट से पहले गतिरोध खत्म करने का प्रयास
Feb 16, 2025, 11:07 IST
RNE Network फोन टैपिंग को लेकर विधानसभा की कार्यवाही में आये गतिरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है।
यह बैठक कल सोमवार को विधानसभा में होगी। भाजपा सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश करेगी, वहीं फोन टैपिंग को लेकर सीएम से जवाब की मांग पर विपक्ष अभी तक अड़ा हुआ है। इस गतिरोध को दूर करने और बजट पेश करने में किसी तरह की बाधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। सभी दलों के बड़े नेताओं को बैठक में बुलाया गया है।
ये होंगे बैठक में: बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शामिल होंगे। विपक्ष की तरफ से टीकाराम जुली व गोविंद डोटासरा, आरएलडी की तरफ से सुभाष गर्ग, बसपा के मनोज न्यांगली, बीएपी के थावरचंद को भी इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।




Thu,17 Jul 2025
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त
Thu,17 Jul 2025
Bikaner: पीएनबी का रिटेल जागरूकता आयोजन
Thu,17 Jul 2025