Movie prime

JDS की परंपरागत सीट हासन से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्ज्वल को नहीं मिला जनता का साथ, हारे

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  कर्नाटक में जेडीएस की परंपरागत सीट हासन इस बार उसे नहीं मिल सकी। यहां एनडीए की तरफ से जेडीएस के प्रज्ज्वल रेवन्ना चुनाव लड़े जो पहले सांसद भी थे। मगर वे चुनाव के दौरान ही यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हो गये और जर्मनी चले गये। उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। JDS की परंपरागत सीट हासन से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्ज्वल को नहीं मिला जनता का साथ, हारे वे पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं। जेडीएस ने देवेगौड़ा के पुत्र एच डी कुमार स्वामी को मंडया से व दामाद डॉ सी एम मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण से उतारा था, वे दोनों चुनाव जीत गये। JDS की परंपरागत सीट हासन से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्ज्वल को नहीं मिला जनता का साथ, हारे JDS की परंपरागत सीट हासन से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्ज्वल को नहीं मिला जनता का साथ, हारे

FROM AROUND THE WEB