Rajasthan Police : 48 इंस्पेक्टर प्रमोशन के बाद DSP बने, इसके साथ ही हुआ transfer, जानिए कौन, कहां पदस्थापित
Jun 7, 2025, 16:45 IST
RNE Jaipur. राजस्थान पुलिस के 48 पुलिस इंस्पेक्टर को वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उप अधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही इन पदोन्नत उप अधीक्षकों को नए स्थान पर नियुक्ति दी गई। पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नए पद पर जॉइन करना होगा।
लिस्ट में देखिये किसे, कहां मिली पोस्टिंग :







