अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की अवधि बढ़ेगी, भक्तों को सुविधा
RNE Network
अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन की अवधि को बढाने का निर्णय मंदिर की समिति ने किया है। देशभर से आने वाले भक्तों को दर्शन करने का पूरा अवसर मिले, इस कारण से ट्रस्ट ने दर्शन की अवधि बढ़ाने का निर्णय किया है।
श्रद्धालुओं को 1 जनवरी से रामलला के दर्शन करने के लिए एक घन्टे का अतिरिक्त समय मिलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इन दोनों अवसरों पर देश भर से लाखों लोग महाकुंभ व अयोध्या पहुंचेंगे। उनकी सुविधा के लिए यह निर्णय किया गया है।