कहा एमवीए के लिए राजनीतिक माहौल अनुकूल बनाने के लिए हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं
Jun 16, 2024, 14:20 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले एनसीपी शरद गुट के सुप्रीमो शरद पंवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके ही अंदाज में करारा तंज किया है और महाराष्ट्र में गठबंधन की जीत के लिए उनका धन्यवाद किया है।
इस बार लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा की करारी हार हुई है और महा विकास आघाड़ी गठबंधन की बड़ी जीत हुई है। इस गठबंधन में कांग्रेस, शिव सेना उद्धव व एनसीपी शरद शामिल है।
महा विकास आघाड़ी की सफलता के लिए मजाकिया अंदाज में शरद पंवार ने नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एमवीए के लिए राजनीतिक माहौल अनुकूल बनाने के लिए हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। पंवार ने कहा कि जहां जहां मोदी ने रोड शो किये वहां वहां एमवीए को जीत मिली है।





