Skip to main content

कांग्रेस व आरजेडी बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे, प्रभारी का बयान, सीएम को लेकर प्रभारी कुछ भी नहीं बोले, सस्पेंस रखा

RNE Network.

बिहार में कांग्रेस व आरजेडी विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे। इस बात की घोषणा बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावीरु ने की। यही बात बाद में बिहार के नए कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी की।कल राहुल गांधी व खड़गे ने बिहार चुनाव को लेकर बिहार के कांग्रेस नेताओं व विधायकों से चर्चा की थी। उसके बाद ही कांग्रेस प्रभारी ने यह बयान दिया है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर उन्होंने सीधे सीधे कोई जवाब नहीं दिया। यह कहकर बात को टाल दिया कि चुनाव परिणाम के बाद ये सब तय हो जायेगा।