Movie prime

Accident Averted in Bikaner : डंपर की टक्कर से बिजली के पोल टूटे, नागरिक की सजगता से बड़ा हादसा टला

 

RNE Bikaner.

 शहर में गुरुवार की रात तुलसी सर्किल पर  ओवरलोड एक डंपर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी जिससे 4 खंभे बुरी टूट गए, उसी समय वहां से गुजर रहे एक सजग नागरिक ने इस बारे में बिजली कंपनी को सूचना दी।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात्रि 11.30 बजे ओवरलोड एक डंपर ने तुलसी सर्किल पर खंभे को टक्कर मार दी जिससे उस खंभे से जुड़े चार खंभे टूट गए, इसकी जानकारी एक सजग नागरिक कुशाल सिंह ने बिजली कंपनी को दी।

ACCIDENT

 

सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना की गई। टीम ने सबसे पहले तुलसी सर्किल स्थित ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद की। टीम ने रात को टूटे खंभों से संबंधित क्षेत्र को छोड़कर अन्य हिस्सों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। सुबह 05 बजे टीम ने पहले टूटे खंभों को हटाया और नए खंभे लगाने का काम शुरू किया। शाम 4.30 बजे तुलसी फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

FROM AROUND THE WEB

News Hub