राहुल ने सहयोग का भरोसा दिलाया कहा संसद में रखेंगे MSP की गारंटी का मुद्दा
** राहुल की नाराजगी के बाद किसानों को मिला प्रवेश
** इंडिया गठबंधन का किसानों को मिलेगा साथ
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
राहुल गांधी के नाराजगी जताने के बाद आखिरकार किसानों को संसद भवन में प्रवेश दिया गया। किसानों ने उनसे अपनी मांगों पर बात की, राहुल ने सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं से इस विषय मे बात करेंगे और उनकी मांगों पर संसद में सरकार पर दबाव बनायेंगे।
पहले रोक दिया किसानों को
किसानों को संसद भवन आने और बातचीत करने का निमंत्रण नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिया था। किसान उनके निमंत्रण पर संसद पहुंच गये तो उनको भीतर जाने से रोक दिया गया। ये बात राहुल गांधी को पता चली तो वे नाराज हो गये। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसान है, इसलिए सरकार उनको संसद में नहीं आने दे रही। कई अन्य नेताओं ने भी सरकार के इस कदम की निंदा की।
सरकार ने लिया तुरंत यूटर्न
राहुल की नाराजगी के बयान के बाद सरकार ने तुरंत किसानों को नेता प्रतिपक्ष से मिलने के लिए भीतर आने दिया। किसान वर्ग नाराज न हो और ये बड़ा मुद्दा न बने इस वजह से यूटर्न लिया गया।
किसानों की राहुल से हुई बात
किसानों ने राहुल गांधी से पूरी बात की। वे एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे थे और हरियाणा बॉर्डर के मामलों की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने का भी आग्रह कर रहे थे। किसान नेता श्रवण सिंह पंडेर किसानों की अगुवाई कर रहे थे। राहुल ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे गठबन्धन के सभी नेताओं से बात कर इन मांगों को सदन में उठायेंगे और सरकार पर दबाव बनायेंगे।